भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सपने / बद्रीनारायण

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:09, 15 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बद्रीनारायण |संग्रह= }} मुझे मेरे सपनों से बचाओ न जाने ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे मेरे सपनों से बचाओ


न जाने किसने डाल दिए ये सपने मेरे भीतर

ये मुझे भीतर ही भीतर कुतरते जाते हैं


ये धीरे-धीरे ध्वस्त करते जाते हैं मेरा व्यक्तित्व

ये मेरी आदमीयत को परास्त करते जाते हैं


ये मुझे डाल देते हैं भोग के उफनते पारावार में

जो निकलना भी चाहूँ तो ये ढकेल देते हैं


ये मेरी अच्छाइयों को मारते जाते हैं मेरे भीतर

ये मेरी संवेदना, मेरी मार्मिकता, मेरे पहले को हतते जाते हैं

ये मुझे ठेलते जाते हैं एक विशाल नर्क में

मईम चीख़ता हूँ ज़ोर से

आधी रात