भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सपने / श्रीनिवास श्रीकांत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
  
 
}}
 
}}
 
 
 
आते हैं वे कबूतरों की तरह
 
आते हैं वे कबूतरों की तरह
  

10:19, 12 जनवरी 2009 का अवतरण

आते हैं वे कबूतरों की तरह

स्मृति की टहनियों पर नींद में

पत्तियों के बीच पर फडफ़ड़ाते

आते हैं वे गिलहरी की पूँछ के चँवर डुलाते

बिन बुलाए बेबस घुस आते निजी अहातों में


सपने :

न हुए जो अपने कभी

आते हैं वे हाथों में

रंग-बिरंगी झंडियाँ लिये

स्कूली बच्चों की तरह

आते हैं वे

एक के बाद एक गुच्छों में

गुब्बारों की तरह


देखते ही देखते हो जाते

आकाश में विलीन


खुलती घाटियों में

परबतों के साथ साथ

जब दूर-दूर भागता है चाँद

यादों की ढलानों पर तब

असंख्य कुकरमुत्तों की तरह

अचानक फूट पड़ते वे

भरा रहता जिनमें

मीठा मीठा जहर भरा उन्माद

सदा के लिये सुला दें वो

जैसे दर्दभरे दिलों को


दबाव में कभी-कभी

वे बदलते रहते

गिरगिट की तरह रंग

खोल कर रख देते

एक-एक कर हर गाँठ

जादू बाबा की पोटली से निकलते

अन्दर की ओर खुलते मायावी

वे कभी उडऩे लगते

ऊपर आकाश में

पंछियों की तरह

कभी डूबने-उछलने लगते

अथाह सागर में


डॉलफिनों की तरह

मायावी

जितने अन्दर उतने बाहर भी।