भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"समय होता है निरंतर प्रवहमान / रामकृष्‍ण पांडेय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो ()
(कोई अंतर नहीं)

04:32, 29 अगस्त 2010 का अवतरण

समय की गति रोकना चाहते हैं वे लोग
जिनके खिलाफ होता है समय
फिर भी समय बढता ही चला जाता है
जैसे बढती चली जाती है नदी
अपने उदगम से सागर तक
बाधाओं को तोडती-फोडती
चीरती हुयी धरती का सीना
नदी की तरह ही होता है समय
निरंतर प्रवहमान
नदी की तरह ही सबको सुकून देता है
कभी - कभी समय
आपका हाथ पकडकर
घुमाने ले जाता है
अतीत की गलियों में
फिर वह आपको खडा कर देता है
वर्तमान के आईने के सामने
क्‍या आप
अपना बदला हुआ चेहरा देखकर
भयभीत नहीं होते
समय भयभीत करना नहीं चाहता
वह आपके साथ होना चाहता है
हर वक्‍त,हर समय
ताकि, समय की आहट सुनते हुए
आप महसूस कर सकें
उसका संगीत ...