भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सरल है जन्म / गुन्नार एकिलोफ़

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:15, 13 फ़रवरी 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सरल है जन्म :
तुम होते हो तुम ।

सरल है मृत्यु :
तुम नहीं रह जाते हो तुम ।

या यह कि इसकी उल्टी तरह से
जैसे कि छायालोक में :
मृत्यु जन सकती है तुम्हें
या जीवन मार सकता है तुम्हें

-दोनों ही तरीके हैं एक सरीखे
और या कि हुआ ऎसा :

तुम उभरे मृत्यु से
और जीवन मेट रहा है तुम्हें

आहिस्ता-आहिस्ता ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुधीर सक्सेना