भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साईकिल / मोहन साहिल

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:43, 19 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन साहिल |संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे पास एक साईकल है
जिसका पहिया
घूमता रहता है मेरे मस्तिष्क में अनवरत
नसों की महीन डोरियों को लीलता
बिगाड़ देता है मुखाकृति
और मैं हर कहीं बिफर पड़ता हूँ

पहिया
घर से काम और
काम से घर तक आते-जाते
जुता रहता है मडगाड के नीचे
और साईकल रुकते ही
सिर पर सवार हो जाता है विष्णु चक्र सा
माँ, पत्नी और बच्चों को आहत करता
लपक पड़ता है पड़ोसियों की तरफ
मैं प्रयत्नरत हूँ ला पाऊँ किसी तरह
पहिए को नियंत्रण में।