भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साथ लेकर गया ही क्या था / दिनकर कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:39, 22 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |संग्रह=कौन कहता है ढलती नहीं ग़म क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साथ लेकर गया ही क्या था
जो पैर चूमता विषाद
पलकों पर उठा लेता
या भर लेता बाँहों में

साथ लेकर गया ही क्या था
जो सोना उगलते खेत
धुँध को चीरती धूप
बाँसुरी बजाता चरवाहा लड़का

साथ लेकर गया ही क्या था
जो शुरू होता चूल्हे का उत्सव
बंद हो जाता छप्पर से पानी का बहना
पथराई आँखों में तैरते सपने

साथ लेकर गया क्या था
इसीलिए
साथ ही लौटा विषाद
पगडंड़ियों से मुख्य सड़क तक