भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुकूँ से मर सकूँ और रूह को आराम आ जाए / ममता किरण

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:01, 31 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ममता किरण }} {{KKCatGhazal}} <poem> ये ख़्वाहिश है कि मरते वक्त …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये ख़्वाहिश है कि मरते वक्त लब पर राम आ जाए
सुकूँ से मर सकूँ और रूह को आराम आ जाए

सभी चीज़ें पुरानी घर की यूँ मत फेंक देना तुम
न जाने कौन से पल चीज़ कोई काम आ जाए

गुज़रता जा रहा है वक़्त आपाधापी में यूँ ही
कभी मेरे भी हिस्से इक सुहानी शाम आ जाए

निकलते वक़्त घर से तुम सभी से मिल मिला लेना
न जाने किस धमाके से तेरा पैग़ाम आ जाए

मरूँ चाहे कहीं पर ख़ाक अपने देश में होऊँ
मेरी मिट्टी ही कुछ तो इस वतन के काम आ जाए