भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुनो स्त्रियों - २ / आनंद कुमार द्विवेदी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:36, 18 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद कुमार द्विवेदी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं करता रहा
तुमसे प्रेम
लिखता रहा तुम्हारी सुंदरता के गीत
डूबा रहा मिलन के आमोद में
या फिर
जलता रहा विरह में
पर सुनो !
मैंने यह क्यों नहीं देखा कि
तुम्हें कहीं भी
बराबरी का हक़ हासिल नहीं है
एक डर तुम्हारे सपनों में भी होता है
बात बात में अम्बर पर बस्तियां बनाने वाला मैं
नहीं कर सका जमीन का एक टुकड़ा
तुम्हारे रहने लायक
जहाँ रह सको तुम
अपनी मर्ज़ी से बिना किसी का मुँह ताके
और कह सको प्रेम को प्रेम
बिना किसी बहाने के,
तब शायद तुम्हे भी
यह धरती छोड़
चाँद सितारों के ख़याल से खुद को न बहलाना पड़ता ।