भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सुन ले मेरे प्यारे बेटे / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:55, 12 अप्रैल 2020 के समय का अवतरण

सुन ले मेरे प्यारे बेटे
किस्सा एक सुनाती हूँ
हीरामन तोते की थोड़ी
बातें तुझे बताती हूँ

पंडित जी ने तोता पाला
राम राम वह रटता था
जो भी आता घर के अन्दर
'आओ स्वागत' कहता था

एक दिन एक चोर आया तो
'चोर चोर' कह चीखा था
जागे थे झटपट पंडित जी
द्वार खुला है देखा था

फिर तो हुई मरम्मत उसकी
तोते की तारीफ हुई
पक्षी भी रक्षा करते हैं
कहने वाली बात हुई

किस्सा खत्म हुआ तू सो जा
मेरे प्यारे अब तो सो जा