भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सुप्त सिंह के मस्तक पर चूहे ने चरण चढ़ाया है / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=मेरे भारत, मेरे स्वदेश / …)
 
 
पंक्ति 14: पंक्ति 14:
 
यह धरती है राम-कृष्ण की, भीमार्जुन-से वीरों की  
 
यह धरती है राम-कृष्ण की, भीमार्जुन-से वीरों की  
 
अब भी छाई स्वर्गलोक तक चर्चा जिनके तीरों की  
 
अब भी छाई स्वर्गलोक तक चर्चा जिनके तीरों की  
तिब्बत का न पठार, चांग की फौज न यह शहतीरों की  
+
तिब्बत का न पठार, चाँग की फौज न यह शहतीरों की  
 
अरे, हटा ले पाँव, भूमि यह हिमगिरि के प्राचीरों की  
 
अरे, हटा ले पाँव, भूमि यह हिमगिरि के प्राचीरों की  
 
 
 
 

03:38, 21 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


सुप्त सिंह के मस्तक पर चूहे ने चरण चढ़ाया है
आज हिमालय के देवालय में श्रृगाल घुस आया है
रवि के ज्योतिर्मय आनन पर पड़ी राहु की छाया है  
चली सत्य से लोहा लेने छल प्रवंचना माया है
. . .
यह धरती है राम-कृष्ण की, भीमार्जुन-से वीरों की
अब भी छाई स्वर्गलोक तक चर्चा जिनके तीरों की
तिब्बत का न पठार, चाँग की फौज न यह शहतीरों की
अरे, हटा ले पाँव, भूमि यह हिमगिरि के प्राचीरों की
 
यह परिवेश समुद्रगुप्त का, यह शकारि का साका है
राणा का चित्तौड़ लड़ाका, गढ़ यह वीर शिवा का है
गुरु गोविन्द सिंह का प्यारा, यह रण-मंदिर बाँका है
यह सुभाष की स्वर्ण-कीर्ति, गांधी की विजय-पताका है
 
शांत-सहिष्णु देश यह जितना, उतना उग्र, प्रबल भी है
हिमगिरि में शीतलता जितनी उतना तरल अनल भी है
तू समुद्र तो हम अगस्त्य, शिव हम तू अगर गरल भी है
ब्रह्मपुत्र का जल यह तेरी जनसंख्या का हल भी है
 
सिंहों की यह माँद कि जिसमें घुस आये मृगछौने हैं 
आज चाँद को छूने आये  बांह उठाये बौने हैं
हिम की चट्टानों के नीचे, आ जा बिछे बिछौने हैं
हमने बचपन से चीनी के देखे बहुत खिलौने हैं