भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुरमई शाम ढलने को है / राजमूर्ति ‘सौरभ’

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:41, 25 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजमूर्ति ‘सौरभ’ |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुरमई शाम ढलने को है
चाँद बिल्कुल निकलने को है

फ़ोन करनेको मत भूलना
जाओ अब,ट्रेन चलने को है

बाँह मेरी तू अब थामले
पाँव एकदम फिसलने को है

जानेवाला चला ही गया
अबतो बस हाथ मलने को है

आग कोई लगाकर गया
उम्रभर कोई जलने को है

छँट गये मेघ बूँदें थमीं
धूप शायद निकलने को है

इसके लब कँपकँपाने लगे
अब ये पत्थर पिघलने को है