भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्त्री-3 / जया जादवानी

Kavita Kosh से
गंगाराम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:08, 22 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= जया जादवानी |संग्रह=उठाता है कोई एक मुट्ठी ऐश्व…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब-जब भी तुम भरते हो
किसी स्त्री को बाँहों में
उसका मुख चूमते हो
वह बन्द कर लेती है आँखें
कैसे उसने चुनी थी मृत्यु जीवन से घबराकर
देख नहीं पाती मृत्यु को इतनी निकट से
सोचती है वह छलाँग लगाए इस हरहराते समुद्र में या
गरजने दे इसी तरह, निकल जाए बचकर
वह क्या करती है पता नहीं
सोचते हो तुम, डूब रही है, डूब चुकी तुममें
किनारे पर बैठी तब भी
छपाक-छपाक करती पैरों से
हँसती है, डूबते देखती है तुम्हें
तुम कभी जान नहीं पाते
क्या कर रहे थे तब भी हाथ उसके।