भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्मृतियों का मोक्ष / अंजना टंडन

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 19 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंजना टंडन |अनुवादक= }} {{KKCatKavita}} <poem> जि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिस तरह
हवन की वेदी में धधक कर
यौवन के दिन याद करती है
आम और नीम की उम्रदराज़ लकड़ियाँ,

जिस तरह
पुराने कपड़ों की पोटली में बँधी
रंग उड़ी जामुनी लहरिया याद करती है
अपना मुस्कराता पहला सावनी उत्सव,

उसी तरह
हरिद्वार के घाट पर से बहाया हुआ वो अस्थिकलश
मझदार में पहुँच कर याद करता है
देह के जंगल से पार
किसी का मन में उतरना,

अवशेषी स्मृतियों के लिए कोई मणिकर्णिका घाट नहीं होता ।