भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम खोज में उनकी रहते हैं, वे हमसे किनारा करते हैं / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:53, 10 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हम खोज में उनकी रहते हैं, वे हमसे किनारा करते हैं
फूलों में हँसा करते हैं कभी पत्तों में इशारा करते हैं

बिछुड़े हुए राही मिल न सके, आख़िर हम भीड़ में खो ही गए
दिल उनको पुकारा करता है, हम दिल को पुकारा करते हैं

बिस्तर पे सिकंदर को देखा मरते तो कोई यों बोल उठा
'दुनिया को हरानेवाले भी तक़दीर से हारा करते हैं'

इस दौर का हर पीनेवाला फिरता है तलाश में प्याले की
एक हम हैं कि प्याला हाथ में ले, ख़ुद को ही पुकारा करते हैं

काँटों की चुभन में भी हरदम देखा है गुलाब को हँसते ही
समझा भी कोई किस हाल में वे दिन अपने गुज़ारा करते हैं