भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम जैसों से यारी मत कर / श्याम सखा 'श्याम'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्याम सखा 'श्याम' }} <Poem> हम जैसों से यारी मत कर ख़ु...)
 
 
पंक्ति 14: पंक्ति 14:
  
 
हुक्म-उदूली का ख़तरा है
 
हुक्म-उदूली का ख़तरा है
फरमाँ कोई जारी मत कर
+
फ़रमाँ कोई जारी मत कर
  
 
आना-जाना साथ लगा है
 
आना-जाना साथ लगा है

18:59, 10 अक्टूबर 2008 के समय का अवतरण

हम जैसों से यारी मत कर
ख़ुद से यह गद्दारी मत कर

तेरे अपने भी रहते हैं
इस घर पर बमबारी मत कर

रोक छ्लकती इन आँखों को
मीठी यादें ख़ारी मत कर

हुक्म-उदूली का ख़तरा है
फ़रमाँ कोई जारी मत कर

आना-जाना साथ लगा है
मन अपना तू भारी मत कर

ख़ुद आकर ले जाएगा वो
जाने की तैयारी मत कर

सच कहने की ठानी है तो
कविता को दरबारी मत कर

‘श्याम’निभानी है गर यारी
तो फिर दुनियादारी मत कर