भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम नग़्मा-सराई कैसें करें बेदाद-गरों की महफ़िल में / नियाज़ हैदर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:50, 8 सितम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नियाज़ हैदर }} {{KKCatGhazal}} <poem> हम नग़्मा-स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम नग़्मा-सराई कैसें करें बेदाद-गरों की महफ़िल में
आँखों से लहू का राग बहे तो जज़्ब हो किस पत्थर दिल में

गुलशन पे लपकते कौंदे को बुलबुल की सदा से ख़ुश करना
गुलशन के मुहाफ़िज़ की है ख़ुशी शायद बर्बादी-ए-कामिल में

तुम वज़-ए-मोहब्बत क्या जानो तुम को वो जुनूँ क्यूँ हासिल हो
मुश्किल है बहुत ही शर्त-ए-वफ़ा नाहक़ न पड़ो इस मुश्किल में

तन्नाज़ हँसी मस्मूम नज़र ये कैसी फ़ज़ा-ए-उल्फ़त है
देखें इस दौर के शाम-ओ-सहर कब तक रहें नर्ग़ा-ए-क़ातिल में