भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ुश्क़ धरती की दरारों ने किया याद अगर / लाल चंद प्रार्थी 'चाँद' कुल्लुवी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:11, 22 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल चंद प्रार्थी 'चाँद' कुल्लुवी }} {{KKCatNazm}} <poem> ख़ुश…)
ख़ुश्क़ धरती की दरारों ने किया याद अगर
उनकी आशाओं का बादल हूँ बरस जाऊँगा
कौन समझेगा कि फिर शोर में तन्हाई के
अपनी आवाज़ भी सुनने को तरस जाऊँगा