भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अकेला होकर भी / कुमार वीरेन्द्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:29, 1 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार वीरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब भी अकेला
महसूस करना, कुछ दूर पैदल चलना
फिर कहीं कोई पेड़ दिखे, लिपट जाना उससे, क्षण बीतते ख़ुद जानोगे, पहले जैसे
ख़ाली नहीं हो; लौटते लगेगा, साथ पेड़ भी है, कन्धे पर हाथ रखे, बतियाते; पेड़ तो
पेड़ ही, लेकिन अपना माननेवालों को, घर तक छोड़ने आता है — उदास
होता, बाबा बताते; समझाते — बेटा, यह जीवन है, जीने की
कला सरग से नहीं आती, इसलिए सीखना
हो, मानुस से नहीं, किसी पेड़ से
सीखना कि अकेले
होकर भी

हरा कैसे रहा जाता है !