भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अधिकार / बाल गंगाधर 'बागी'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:13, 23 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाल गंगाधर 'बागी' |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोटी का अधिकार चाहिए कोई भीख नहीं
ये सपना साकार चाहिए कोई टीस नहीं
सदियों से संघर्ष की ज्वाला जलाएं हैं
अब सारा जहान चाहिए कोई द्वीप नहीं
जमींदारी व लाचारी का मेल क्या होगा
बंजर जमीं पर उगता है कोई गीत नहीं
वीरान दिल तड़पता है उदास मौसम पर
क्यों खुशियांे की आयी कोई रीत नहीं
हर बहार में वीरानी का नक्श1 कायम है2
‘बाग़ी’ हमेशा हंसी होती कोई प्रीत नहीं