भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अधूरे प्रेम की बाँसुरी / स्वप्निल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:32, 10 जनवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= स्वप्निल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत सुरीली होती है
अधूरे प्रेम की बाँसुरी की
आवाज़

इसे बजाना सबके बस की
बात नहीं है
साँसों के उतार –चढ़ाव पर
करना पड़ता है नियंत्रण

उँगुलियों को करना पड़ता है
पारंगत
कि कैसे बाँसुरी की देह को
छूकर उसे जीवन्त किया
जा सके

यह प्रेम की कठिन साधना है
अतः जो इस पथ के
पथिक नही हैं – उनके लिए
इस पंथ में नही है जगह
जीवन –यापन के लिये संगीत
का धन्धा ही ठीक है
  
अकेलेपन की घनी बारिश में
बेआवाज़ बजती है यह बाँसुरी
और हिज्र का सुख देती है