भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अम्ल होते रहे क्षार होते रहे / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:24, 9 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह=चांदनी का दु:ख / जहीर कुरैशी }...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


अम्ल होते रहे क्षार होते रहे
प्रतिक्रियाऒं को तैयार होते रहे

किसको फ़ुरसत है, अमराइयों में मिले
बन्द कमरों में अभिसार होते रहे

वक्त की झील में स्व्वार्थ की नाव पर
उनके सिद्धान्त भी पार होते रहे

हमने तलवार फिर भी उठाई नहीं
शुत्रु के वार पर वार होते होते रहे

वे चमत्कार को देख ही न सके
जिनके सम्मुख चमत्कार होते रहे