भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

असमान / सुरेन्द्र रघुवंशी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:14, 30 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेन्द्र रघुवंशी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कई बार दिमाग के अन्धेरे में एक साथ
अनगिनित प्रश्न कौंधते हैं
कुछ चमकता है अक्सर
और बहुत कुछ रह जाता है अन्धेरे में

अन्धेरे के आवरण से ढकी हैं
सबसे सुन्दर चीज़ें
सबसे सुन्दर क्षण बह गए गलियारों में उपेक्षित
सभी पौधों को सामान कतार में
एक साथ नहीं रोपा गया
विश्व की हरीतिमा का भविष्य हैं जो

उनमें से अधिकांश को न पर्याप्त जगह मिल रही है
और न खाद-पानी अपेक्षाकृत
समुचित उन्नति के दावों के बीच
उदास और मुरझा रही शुरूआत
प्रश्नों की झड़ी लगा रही है
पर उँगलियाँ भी कोई चीज़ हैं
जिन्हें कानों में डालकर बचा जा सकता है
वहाँ से गुजरते समय
अपनी ज़िम्मेदारी को धूल की तरह झटकारते हुए