भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँचल जब भी लहराते हो / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'

Kavita Kosh से
SATISH SHUKLA (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:23, 4 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=सतीश शुक्ला 'रक़ीब' | संग्रह = }} {{KKCatGhazal}} <poem> आँचल जब भ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आँचल जब भी लहराते हो
जादू दिल पर कर जाते हो

जिस चीज़ में है जीवन अमृत
उस चीज़ को तुम ठुकराते हो

जो तोड़ दे दिलवालों के दिल
क्यों ऐसी बात सुनाते हो

तुम दिल में लगाकर आग मेरे
क्यों और इसे भड़काते हो

जब भीड़ में अनजानेपन से
छू जाए कोई डर जाते हो

जो कहना है वो साफ़ कहो
क्यों कहते हुए रुक जाते हो

दिल टूटने वाला रोता है
दिल तोड़ के तुम मुस्काते हो

बच्चे हैं 'रक़ीब' तो खेलेंगे
बेकार उन्हें समझाते हो