भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँसू / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:51, 4 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हे सुकुमार!
विधुर-हृदय के एकमात्र धन, शुचि शृंगार!
दीन-दृगों के रत्‍न-रूप तुम,
चंद्रकांत-उर-द्रव-स्वरूप तुम,
नयन-गगन-विकसित-सित-उडु-सम,
निशा-प्रिय के हार!

परमहंस के प्रमागार हो,
भक्‍त-प्रवार के प्रेम-तार हो,
बिन्दु-रूप में निराकार हो–
परमेश्‍वर साकार।

सत्कवि की हे विशद कल्पने!
पुलक-प्रेम-करुणा के सपने!
बने रहो युग-युग दृग-द्वय में,
चिर तप के उपहार!