भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आलाव/ सजीव सारथी

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:39, 8 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सजीव सारथी |संग्रह=एक पल की उम्र लेकर / सजीव सार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी याद,
शबनम
रात भर बरसती रही,
सर्द ठंडी रात थी,
मैं आलाव में जलता रहा,
सूखा बदन सुलगता रहा,
रूह तपती रही,
तुम्हारी याद,
शबनम,
रात भर बरसती रही

शायद ये आखिरी रात थी,
तुमसे ख्वाबों में मिलने की,
जल कर ख़ाक हो गया हूँ,
बुझ कर राख हो गया हूँ,
अब न रहेंगें ख्वाब,
न याद,
न जज़्बात ही कोई,
इस सर्द ठंडी रात में,
इस अलाव में,
एक दिल भी बुझ गया है...