भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इक अचरज का खेला देखा / हम खड़े एकांत में / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:29, 7 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=ह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इक अचरज का
खेला देखा
हमने कल जंगल में

पूरब की खिड़की से उतरा
ज्यों ही सूरज नीचे
दिन ने अपने कैमकार्ड से
चित्र नदी के खींचे

तैर रहे थे
तट के बिरवे
उसके बहते जल में

धूप-छाँव थी बिछी
किन्तु आकाश नहीं दिखता था
इन्द्रधनुष के अक्षर
कोई लहरों पर लिखता था

लगा कि जैसे
सोना बरसा
हिरदय के आँचल में

बजी अचानक वंशी थी -
उड़ते दीखे जलपाखी
उनकी केंकारों ने दी थी
जोत-पर्व की साखी

घिर आईं थीं
मीठी यादें
उस उत्सव के पल में