भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक शुरुआत / पूनम तुषामड़

Kavita Kosh से
Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:06, 24 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम तुषामड़ |संग्रह=माँ मुझे मत दो / पूनम तुषाम…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पांच साल का छोटा लड़का
दरवाज़े पर खड़ी
कूड़ा गाड़ी को
धक्का लगा रहा है
पिता उसे देख दौड़ कर आता है
झिड़की लगा उसे
गोद में उठाता है
मेरी नज़र सामने पार्क में
बाबा साहब की मूर्ति पर जाती है
और मुझे उनकी सारी योजनाएं
जीवंत होती नज़र आती है
या यूं कहें -
एक शुरुआत
यहीं से हो जाती है।