भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक सम्मोहन लिए हर बात में / कुमार विनोद

Kavita Kosh से
Gautam rajrishi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:36, 17 मार्च 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार विनोद }} {{KKCatGhazal}} <poem> एक सम्मोहन लिए हर बात में …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक सम्मोहन लिए हर बात में
हर तरफ़ बैठे शिकारी घात में

आने वाली नस्ल को हम दे चुके
दो जहाँ की मुश्किलें सौग़ात में

बादलों का स्वाद चखने हम चले
तानकर छाता भरी बरसात में

आप जिंदा हैं, ग़नीमत जानिए
कम नहीं ये आज के हालात में

जगमगाते इस शहर को क्या पता
फ़र्क़ भी होता है कुछ दिन-रात में

मोम की क़ीमत नहीं कुछ इन दिनों
छोड़िये, रक्खा है क्या जज़्बात में