भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एलबम / पवन करण

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:36, 31 अक्टूबर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक अकेली वीरान औरत के पास
जिसे हम बूढ़ी माँ कहकर बुलाते हैं
एक अलबम है

उसके घर की तरह पुरानी, मैली
और लगातार फटती जा रही है एलबम
जिसे वह यूँ ही किसी को नहीं दिखाती
रखती है सन्दूक में सँभालकर

मगर जब भी एलबम खुलती है
वह निर्जन औरत खुलती है
खुलता है उसका भयावह सूनापन

उस औरत का दिल सीने में नहीं
सन्दूक में बन्द एलबम में धड़कता है