भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कम हो रहा है हर दिन इक दिन ये ज़िन्दगी का / बेगम रज़िया हलीम जंग

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:23, 16 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बेगम रज़िया हलीम जंग }} {{KKCatGhazal}} <poem> कम...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कम हो रहा है हर दिन इक दिन ये ज़िन्दगी का
नज़दीक आ रहा है अब क़ुर्बतों का लम्हा

ये जो सफ़र बचा है यादों में तेरी गुज़रे
जाऊँ मैं आँसुओं में भीगी वहाँ सरापा

पर्दा तो जिस्म का है क्यूँ रूह से हो पर्दा
मैं तेरे पास आऊँ तू मेरे पास आ जा

सब ऐब ढाँप देना इस आस्या के या रब
जब भी मुझे बुलाना बस शर्म इतनी रखना

यूँ ही बहुत गँवाया बेकार वक़्त मैंने
अल्लाह आख़िरत में रूसवाई से बचाना

रहमत से तेरी मुमकिन ना-मुम्किनात भी हैं
जो हैं अज़ीज तुझ को उन में शुमार करना