भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या है प्रेम ? / निज़ार क़ब्बानी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:48, 31 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निज़ार क़ब्बानी |अनुवादक=सिद्धे...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रेम क्या है ?
हमने पढ़े हैं इस पर लिखे गए हज़ारों-हज़ार प्रबन्ध
और अब तक जान न पाए
कि वास्तव में पढ़ा क्या ?

ख़ूब अध्ययन किया
अनुवाद ज्योतिष और औषधिशास्त्र की अनगिनत कृतियों का
फिर भी समझ न आया
कि कहाँ से की जाए इस विषय की शुरुआत ?

हमने कण्ठस्थ कर लिया
समूचा लोक-साहित्य
सम्पूर्ण काव्य
सारा का सारा गीत-साहित्य
और स्मरण न रख सके एक भी पंक्ति !

हमने प्रेममार्गी संतों से
पूछा उनका हालचाल
कुरेदा उनका अनुभव संसार
और पाया
कि हमसे थोड़ा भी अधिक नहीं है उनका ज्ञान !

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सिद्धेश्वर सिंह