भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गहरा होता जाता है जब इश्क़ मुसलसल रिश्ते में / अमित शर्मा 'मीत'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 25 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमित शर्मा 'मीत' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गहरा होता जाता है जब इश्क़ मुसलसल रिश्ते में
ख़ुशबू भी गहरा जाती है ऐसे संदल रिश्ते में

ऐसा इश्क़ निभा पाना भी सबके बस की बात नहीं
सारी उम्र अधूरे रहना एक मुकम्मल रिश्ते में

दोनों ने ही इक दूजे को पूरी शिद्दत से चाहा
फिर क्यों झगड़ें! हम दोनों में कौन है अव्वल, रिश्ते में

ख़ामोशी में रहने वाली लड़की का ये शिकवा है
दिन भर शोर मचाते हैं अब चूड़ी पायल, रिश्ते में

देखो! अपने रिश्ते की तासीर न ठंडी पड़ जाए
इस ख़ातिर ये तड़प बनाए रक्खी हर पल रिश्ते में

कल तक जाग रही आँखों ने नींद की मंज़िल पा ली है
आज सुकूँ तारी है मुझ पर बेकल-बेकल रिश्ते में

पागलपन की हद से काफ़ी आगे निकल चुके हैं अब
हमने दोनों ओर मचा रक्खी है हलचल रिश्ते में