भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चलें वहाँ / कविता कानन / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:49, 6 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चलें वहाँ
जहाँ बह रहा हो
त्रिविध समीरण
खुशबू के संग ।
भँवरे कलियों को
चूम कर
कर रहे हों विकसित ।
मासूम तितलियाँ
तलाश रही हों
आसरा
फूलों की गोद में ।
जहाँ नीला आकाश
झुक कर
ले रहा हो चुम्बन
वसुधा के
सरस अधरों का ।
जहाँ
पर्वत के पीछे से
शाम उतरती हो
और उस की
सहज श्यामता
जैसे मेरे
दिल के करीब से
हो कर
गुजरती हो ।
हर पगडंडी
जो जाती हो
उम्र के पड़ाव तक
ठहरती हो यहीं ।