भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जग में जो बदनाम बहुत है / देवमणि पांडेय

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:16, 10 मार्च 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवमणि पांडेय }} Category:ग़ज़ल जग में जो बदनाम बहुत ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जग में जो बदनाम बहुत है यारों उसका नाम बहुत है

छोड़ दिया है साथ सभी ने लेकिन अब आराम बहुत है

दिल की प्यास बुझानी हो तो आँखों का इक जाम बहुत है

लिखने को इक गीत नया-सा इक प्यारी सी शाम बहुत है

दिल की दुनिया महकाने को एक तुम्हारा नाम बहुत है

सोच समझ कर सौदा करना मेरे दिल का दाम बहुत है

तुमसे बिछड़कर हमने जाना गम का भी ईनाम बहुत है

इश्क मे मरना अच्छा तो है पर ये किस्सा आम बहुत है