भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़ख़्म किसी का हरा मत करें / हरि फ़ैज़ाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:40, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़ख़्म किसी का हरा मत करें
रोज़ वही माजरा मत करें

सबसे अमृत की ख़्वाहिश में
जीवन को विषभरा मत करें

बीते कल की हर घटना को
यादों में छरहरा मत करें

घड़ा घुटन से मर जायेगा
पानी मुँह तक भरा मत करें

करके फेरबदल नुक़्ते़ में
पेश तर्क दूसरा मत करें

खरा बोलिये लेकिन अपने
लहजे को तो खरा मत करें

रब से डरिये लेकिन उसके
इम्तहान से डरा मत करें

ख़ुदा एक है रोज़ भरम में
नया-नया आसरा मत करें