भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दगी इक सफ़र में गुज़री है / जंगवीर स‍िंंह 'राकेश'

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:23, 28 अगस्त 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ज़िन्दगी इक सफ़र में गुज़री है
उम्र भी उम्र भर में गुज़री है

चाँद की बेवफ़ाई के सदके
चाँदनी दोपहर में गुज़री है

ग़मज़दा तारों का हिज़ा‌ब ओढ़े
रात भी रात भर में गुज़री है

इक क़सीदा ग़ज़ल प रुख करूँ तो
हर ख़ुशी चश्म-ए-तर में गुज़री है

हसरत-ए-रब्त दिल में ले करके
शाम वादों के घर में गुज़री है

एक जुगनू सहर दिखाएगा
शब इसी मोतबर में गुज़री है

कुछ नए मौसमों की पहली रात
ओस के इक सिफ़र में गुज़री है

इक ख़ुशी मेरे ज़हन से होकर
आसुओं के पहर में गुज़री है !