भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाड़े की धूप / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:55, 5 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=प्रक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उजले हंसों की पाँतों-सी
तुतले मुन्ना की बातों-सी,
दिल को सच कितना भाती है
लहर-लहर मन कर जाती है
यह जाड़े की धूप!

पापा का ज्यों नेह-दुलार
भैया का रस-भीगा प्यार,
मम्मी की मीठी चुम्मी-सी
गालों को सहला जाती है
यह जाड़े की धूप!

जैसे एक नन्हा खरगोश
उछल रहा ले मन में जोश,
इधर घूमती, उधर घूमती
झट छज्जे पर चढ़ जाती है
यह जाड़े की धूप!

थोड़ी मूँगफली अब खा लो
चिड़िया-बल्ला, गेंद निकालो,
उछलो, कूदो, दौड़ लगाओ
चुपके-चुपके कह जाती है
यह जाड़े की धूप!