भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन / रामकृष्‍ण पांडेय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:52, 10 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकृष्‍ण पांडेय |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूखे पत्ते की तरह
जिया है मैंने जीवन

कभी इधर कभी उधर
हवा के झोंकों के साथ
उड़ता रहा
कोई संगीत पैदा नहीं किया मैंने
सिर्फ़ मचाया शोर
खड़खड़ खड़खड़
जब भी चला मुझ पर हवा का ज़ोर

अब चाहता हूँ किसी अलाव में जलना
इस सर्द मौसम में
थोड़ी-सी गर्मी पैदा करना