भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो ख्वाबों में बसा है वो जमाना ढूंढ़ लाना तुम / भावना

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:22, 9 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भावना |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो ख्वाबों में बसा है वो जमाना ढूंढ़ लाना तुम
कहीं बेखौफ मिलने का ठिकाना ढूंढ़ लाना तुम

बुना था प्यार से इक दिन तुम्हारे वास्ते मैंने
पुलोवर आज वह फिर से पुराना ढूंढ़ लाना तुम

न कोई गम, कोई रंजिश, न तन्हाई रहे दिल में
कहीं से आज उल्फत का खजाना ढूंढ़ लाना तुम

घने कोहरे में अक्सर सच का सूरज डूब जाता है
सिसकते वक्त में मौसम सुहाना ढूंढ़ लाना तुम

बड़ा मुश्किल समय है चैन पल भर भी नहीं मिलता
जो दिल को दे सकूं ऐसा तराना ढूंढ़ लाना तुम