भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुमने मेरे पथरीले घर में क़दम रखा / नवल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 7 दिसम्बर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमने मेरे पथरीले घर में क़दम रखा
और वहाँ एक मीठे पानी का चश्मा फूट पड़ा

पूरा गाँव उस चश्मे का पानी ले जाता है
उसमें नहाता है, पीता है
और पूरे गाँव से उदासी भाग गई है

मैं इस करिश्मे से ख़ुश हूँ और परेशान भी
अगर मुझे मालूम होता कि इस ख़ुशी की एवज़ में
उदासी तुम्हारे दिल में घर कर जाएगी
तो मैं...