भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिनों में दिन थे शबों में शबें पड़ी हुई थीं / ज़िया-उल-मुस्तफ़ा तुर्क

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:03, 25 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़िया-उल-मुस्तफ़ा तुर्क }} {{KKCatGhazal}} <poe...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिनों में दिन थे शबों में शबें पड़ी हुई थीं
सभी कहानियाँ इक ताक़ में पड़ी हुई थीं

अज़ान गूँजी तो मेहराब में कोई भी न था
बस एक रहल पे कफछ आयतें पड़ी हुई थी

सुनाई देता है अब भी मुक़द्दस आग के गिर्द
वो लहन जिस में कई हैरतें पड़ी हुई थीं

मुझे नवाज़ा तो पेशानी पर लिखा उस ने
वो नाम जिस में सभी निस्बतें पड़ी हुई थीं

चराग़ औंधे पड़े थे ज़मीन पर सारे
और उन के पास में उन की लव़ें पड़ी हुई थीं

न बर्ग-ओ-बार ही लाए न साएबाँ हुए ‘तुर्क’
हमारी शाख़ों पे कैसी गिरहें पड़ी हुई थी