भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल की बस्ती में शोर आँख वीरान है / उषा यादव उषा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 4 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उषा यादव उषा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल की बस्ती में शोर आँख वीरान है
ज़िन्दगी हर क़दम पर पशेमान है
 
दिल फ़िगारों के दिल में बयाबान है
बस्ती एहसास की अब तो बेजा़न है
 
क्या सबब है कि वो अजनबी-सा मिला
जिससे बरसों की मेरी तो पहचान है
 
दिल में सदा जलती है दर्द की इक मशाल
यह तुम्हारे ग़मों का ही एहसान है
 
यूूूॅं न मायूस हो और ना हो उदास
मन्ज़िलें ज़िन्दगी की भी इमकान है
 
इसके पहले ख़ला में क्या था उषा
अब तो हर सिम्त ही एक तूफ़ान है