भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुशमन-ए-जाँ है मगर जान से प्यारा भी है / 'ज़िया' ज़मीर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:04, 3 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='ज़िया' ज़मीर |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> दुशमन-ए-जाँ ह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुशमन-ए-जाँ है मगर जान से प्यारा भी है
ऐसा इस दुनिया में एक शख़्स हमारा भी है

जागती आँखों ने देखे हैं तेरे ख़्वाब ऐ जाँ
और नींदों में तेरा नाम पुकारा भी है

वो बुरा वक़्त कि जब साथ न हो साया भी
बारहा हमने उसे हँस के गुज़ारा भी है

जिसने मँझधार में छोड़ा उसे मालूम नहीं
डूबने वाले को तिनके का सहारा भी है

हमने हर जब्र तेरा हँस के सर-आँखों पे लिया
ज़िन्दगी तुझ पे यह एहसान हमारा भी है

मत लुटा देना ज़माने पे ही सारी खै़रात
मुंतज़िर हाथ में कशकोल हमारा भी है

नाम सुनकर मेरा उस लब पे तबस्सुम है 'ज़िया'
और पलकों पे उतर आया सितारा भी है