भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रश्न-1 / लैंग्स्टन ह्यूज़ / अमर नदीम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:02, 23 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लैंग्स्टन ह्यूज़ |अनुवादक=अमर नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब मौत
वह पुराना कचरा
समेटने वाली मौत

आएगी समेटने
हमारे शरीरों को
और पटक देगी उन्हें
विस्मृति के बोरे में

तब
मैं जानना चाहूँगा
कि क्या उसे
एक गोरे अरबपति के शव का मोल
शाश्वतता के
कुछ सिक्कों भर भी अधिक लगेगा

एक कपास बीनने वाले
नीग्रो खेत मज़दूर के
काले शरीर से?

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अमर नदीम