भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फुटकर शेर / अमीर मीनाई

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:29, 21 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमीर मीनाई |अनुवादक= |संग्रह= }} <poem> 1....' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1. उल्फ़त में बराबर है वफ़ा हो कि जफ़ा हो,
  हर बात में लज़्ज़त है अगर दिल में मज़ा हो।


2.इक फूल है गुलाब का आज उनके हाथ में,
  धड़का मुझे है ये कि किसी का जिगर न हो।


3.अल्लाह रे सादगी, नहीं इतनी उन्हें ख़बर,
  मय्यत पे आ के पूछते हैं इन को क्या हुआ।


4.किसी रईस की महफ़िल का ज़िक्र क्या है 'अमीर'
  ख़ुदा के घर भी न जाएंगे बिन बुलाये हुए।


5.ऐ ज़ब्त देख इश्क़ की उनको ख़बर न हो,
  दिल में हज़ार दर्द उठे आंख ततर न हो।
  मुद्दत में शाम-ए-वस्ल हुई है मुझे नसीब,
  दो चार साल तक तो इलाही सहर न हो।