भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भाग्य / आभा पूर्वे

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:05, 31 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आभा पूर्वे |अनुवादक= |संग्रह=गुलम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बटेसर की दुल्हन
बच्चे की भूख से द्रवित हो कर
पड़ोस से मांग लाई है
तीन मुट्ठी आँटा
रोज-रोज का यह दुःख
रोज-रोज की पीड़ा
आखिर कब आयेंगे मेरे स्वामी ?
बटेसर की दुल्हन
सोचती जाती है
आँटा गूँथती जाती है
आँसू बहते जाते है।
और उसे
यह पता भी नहीं चलता
कि कब
कोवा भर आँटा
आँसू से सन-सन कर
सफेद कीचड़ बन गया है
आज का भी
उसका भाग्य
उसके बच्चे का भाग्य
कीचड़ में सन गया है।