भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे देवत्व नहीं चाहिए / अनिरुद्ध प्रसाद विमल

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:36, 5 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध प्रसाद विमल |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने
जब से तुम्हें देखा है
मेरा भीश्म
अपने संकल्प को भूल गया है
मैं क्या करुँ
कि मैं त्रेता का राम तो नहीं
कि शूर्पनखा के प्रेम निवेदन को
ठुकरा सकूँ
संभव है
मेरा यह सच
तुम्हें बुरा लगे
लेकिन यह सच है

हे राम !
मुझे तुम्हारा देवत्व नहीं चाहिए
मैं आदमी हूँ
मुझे आदमी ही रहने दो
हो न हो
तुम्हारा देवत्व पा लेने से
फिर कहीं किसी
शूर्पनखा की
नाक न कट जाय