भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे ही आँगन / रामनरेश पाठक

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:59, 4 जुलाई 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे ही आँगन की एक पौध तुलसी की,
मेरे ही खेतों की एक नीड़ टेसू की,
दोनों के दोनों ही हुलसे हैं : मैं क्या करूँ ?

मेरी ही बारी में खड़ी फसल सरसों की,
मेरे ही आसपास कड़ी गजल पानों की,
दोनों ही सहजे हैं : मैं क्या करूँ ?

मेरे ही जंगल में घने पेड़ महुए के,
मेरे ही पिछवाड़े झुरमुट झुर बंसवट के
दोनों ही लहसे हैं : मैं क्या करूँ ?

मेरे ही अधरों पर सोने की मुरली है,
मेरे ही चौरे पार मिट्टी की कलशी है,
दोनों ही बहसे हैं : मैं क्या करूँ ?

मेरे ही पास एक गीत की पिटारी है,
मेरे ही पास आज महल है, अंटारी है,
दोनों ही बतसे हैं : मैं क्या करूँ ?