भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तो रस के बस था / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:20, 8 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तो रस के बस था!
तुम कहते हो, भावुकतावश, मैं बुद्धिहीन हो गया, मीत!

सच है, मैं तो रस के बस था!
मैं छला गया, पर छल न सका,
जलकर भी लौ से टल न सका;
जलना मेरी लाचारी थी,
ज्वाला ही मुझको प्यारी थी!
क्या कहूँ कि उसमें क्या रस था!
जय तो मैं भी पा सकता था, पर मुझे मुझी ने लिया जीत!

प्रिय कहीं अंग, प्रिय कहीं आग!
पाकर सनेह मन जलता है,
दीपक नेही को छलता है;
कोई बरबस बस लुट जाता,
परवाना लौ से जुट जाता!
प्रिय कहीं रूप, प्रिय कहीं राग!
मेरी यह लय तो रक्षित है, सुर भले नहीं बन सके गीत!