भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रंग सारे हैं जहाँ हैं तितलियाँ / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:59, 4 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=पूँजी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रंग सारे हैं जहाँ हैं तितलियाँ।
पर न रंगों की दुकाँ हैं तितलियाँ।

गुनगुनाता है चमन इनके लिये,
फूल पत्तों की ज़ुबाँ हैं तितलियाँ।

पंख देखे, रंग देखे, और? बस!
आपने देखी कहाँ हैं तितलियाँ।

दिल के बच्चे को ज़रा समझाइए,
आने वाले कल की माँ हैं तितलियाँ।

बंद कर आँखों को क्षण भर देखिए,
रोशनी का कारवाँ हैं तितलियाँ।